द्वितीय राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन द्वारा २ मार्च से १७ मार्च २०१९ के बीच में आयोजित करी गयी। २ मार्च को रायपुर, छत्तीसगढ़ से प्रारम्भ होकर, १७ मार्च २०१९ को नोएडा, उत्तर प्रदेश में इसका फाइनल मैच पंजाब और छत्तीसगढ़ के बीच में खेला गया।इसे जीतकर पंजाब इस वर्ष का राष्ट्रीय चैंपियन बना। १६ दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के दौरान तकरीबन १८० दिव्यांग खिलाडियों नै अपने जौहर का प्रदर्शन किया। लीग मैचों का आयोजन रायपुर, मुंबई और लखनऊ में करा गया जिससे ४ सेमी फाइनलिस्ट – पंजाब, गुजरात, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ निकल कर आये। सेमीफइनल के दो मैच १६ मार्च २०१९को नोएडा में खेले गए। यह सारे खिलाडी किन्ही कारणवश व्हीलचेयर से चलने के लिए बाध्य हैं। लेकिन इसके बावजूद इन्होने अपने क्रिकेट खेलने के जज्बे को मरने नहीं दिया। यहाँ देखें इनके जज़्बे के कुछ ख़ूबसूरत नज़ारे ।
2nd Wheelchair Cricket National Championship will be taking off at Raipur Chhattisgarh on 01 Mar 2019. Andhra Pradesh, Haryana 7 Chhattisgarh Wheelchair Cricket Teams will be battling out to clain the 1st Semifinalist Spot. Other league legs will be held in Mumbai and Lucknow. Complete Schedule is attached here. Semi-Finals & Final will be played in Delhi-NCR between 15th to 17th Mar 2019. Keeping looking at this space for updates.
Two nation Series held in Sep 2019 at Ajman, UAE.
2 Nation Series held in Dhaka in May 2018